* स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर की विधाथीँ जसलीन वर्मा ने सीबीएसई की दसवी कक्षा की परीक्षा मे 99.2 % अंक लेकर महानगर जालंधर मे तृतीय स्थान प्राप्त किया।जसलीन के पिता श्री धरमिंदर वर्मा अध्यापक और माता श्री मती मनदीप कौर सरकारी स्कूल की मुख्य अध्यापिका है।जसलीन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों को दिया। उसने बताया कि उसने सैल्फ स्टडी की और शुरु से ही अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित रखा।पढ़ाई के इलावा जसलीन एक अच्छी आर्टिस्ट और स्कूल की हैड गर्ल भी है।भविष्य मे उसका उद्देश्य यू.पी.एस.सी परिक्षा पास करना है। स्कूल प्रिंसिपल डा. सोनिया मागो ने जसलीन का मुंह मीठा करवाया और शुभ कामनाएँ दी। इस मौके पर स. हरमिंदर जीत सिंह और अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।